Wasim Jaffer trolled Kevin Pietersen after New Zealand knocked England | वनइंडिया हिंदी

2021-11-11 454



Former India opener Wasim Jaffer is very active on Twitter and is known for his outspoken style. He trolled former England captain Kevin Pietersen on social media after England's exit in the semi-finals of the T20 World Cup. He made fun of Pietersen for one of his old tweets. New Zealand exited the tournament after beating England by 5 wickets in a thrilling encounter on Wednesday. New Zealand's team has reached the final of the T20 World Cup for the first time.



भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वसीम जाफर ट्विटर पर काफी सक्रिय रहते हैं और अपने बेबाक अंदाज के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने टी-20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में इंग्लैंड के बाहर होने के बाद इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन को सोशल मीडिया में ट्रोल किया। उन्होंने पीटरसन का उनके एक पुराने ट्वीट के लिए मजाक बनाया। न्यूजीलैंड ने बुधवार को रोमांचक मुकाबले में इंग्लैंड को 5 विकेट से हराकर टूर्नामेंट से बाहर किया। न्यूजीलैंड की टीम पहली बार टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची है।

#WasimJaffer #KevinPieterson #EngvsNZ